5 खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करने का फैसला सभी की समझ से परे है

Enter caption

आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की रिलीज करने के अंतिम दिन 15 नवम्बर को सभी टीमों ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे कम सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। वहीं कई टीमें ने अपने दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इसमें युवराज सिंह और गौतम गंभीर जैसे नाम शामिल हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। हालाँकि, हाल के घरेलू टूर्नामेंट में गंभीर का बल्ला जमकर बोला था। इसके बाद भी उन्हें रिलीज कर दिया गया।

Ad

युवराज सिंह के रिलीज होने के बारे में लगभग सभी को पता ही था। इन दोनों के अलावा कई ऐसे खिलाड़ी भी रिलीज कर दिए गए हैं, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। इन खिलाड़ियों को क्यों रिलीज किया गया ये तो फ्रेंचाईजी को ही पता होगा।

हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका रिलीज होना सभी की समझ से परे है।

#5 ग्लेन मैक्सवेल

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ रूपये में खरीदा था। इससे पहले मैक्सवेल ने किंग्स एलेवेन पंजाब टीम का हिस्सा थे। आईपीएल 2018 में उनके बल्ले से 12 मैच में 14 की औसत से 120 रन निकले थे। इन मैचों में उन्होंने 5 बल्लेबाजों को भी आउट था। उनका पिछला सीजन जरुर खराब रहा था लेकिन उससे पहले के सीजन में उनका बल्ला जमकर बोला था।

Ad

अभी तक आईपीएल में खेले गए 69 मैच में मैक्सवेल ने 161 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। दिल्ली की फ्रेंचाईजी ने उन्हें क्यों रिलीज किया इसका जवाब किसी के पास नहीं है। ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर नीलामी में शामिल होंगे। उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें फिर से एक मोटी रकम मिलेगी।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे

#4 मिचेल स्टार्क

Enter caption

दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 9.4 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। चोट की वह पूरे आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे। अभी स्टार्क फिट हैं और लगातार मैच खेल रहे हैं।

Ad

इसके बाद भी केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है। आईपीएल में स्टार्क का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके साथ ही इस साल आईपीएल भारत से बाहर होगा और अगर दक्षिण अफ्रीका में हुआ तो स्टार्क काफी उपयोगी साबित हो सकते थे।


#3 ब्रेंडन मैकुलम

Enter caption

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक ब्रेंडन मैकुलम को रिलीज कर दिया है। मैकुलम को आरसीबी की टीम ने पिछली नीलामी में 3.60 करोड़ रूपये देकर खरीदा था। टॉप ऑर्डर के कई बल्लेबाजों के होने की वजह से उन्हें सिर्फ 6 मैच ही खेलने का मौका मिला। आरसीबी पहले ही क्विंटन डीकॉक को रिलीज कर चुकी है। ऐसे में मैकुलम का रिलीज होना सभी की समझ से परे है।

Ad

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे

#2 रिद्धिमान साहा

Enter caption

चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछली नीलामी में 5 करोड़ रूपये में खरीदा था। आईपीएल के दौरान चोटिल होने की वजह से उन्हें सारे मैच खेलने का मौका भी नहीं मिला। इसके साथ ही साहा को अलग- अलग जगह खिलाया गया। यहीं वजह रही कि रन ज्यादा रन बनाने में सफल नहीं हो पाए। साहा अच्छे बल्लेबाज के साथ ही शानदार विकेटकीपर भी हैं। ऐसे में उन्हें रिलीज करने का फैसला गलत भी साबित हो सकता है।

Ad

#1 अक्षर पटेल

Enter caption

आईपीएल 2018 की नीलामी से पहले किंग्स XI पंजाब की टीम ने बड़े- बड़े धुरंधरों को छोड़कर अक्षर पटेल को रिटेन किया था। आईपीएल 2014 से 2017 तक वह टीम के लिए लगभग सभी मैच खेल भी रहे थे। रविचंद्रन अश्विन के आने की वजह से पिछली बार उन्हें सिर्फ 9 मैच ही खेलने का मौका मिला। इन 9 मैचों में उन्हें सिर्फ 26 ओवर की गेंदबाजी ही मिली। पटेल शानदार ऑलराउंडर हैं और गेंद के साथ ही बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। नीलामी में ऊपर अच्छी बूली लग सकती है वहीं उन्हें रिलीज करना पंजाब टीम को महंगा भी पड़ सकता है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications