#3. नमन ओझा
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने 2009 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपने आईपीएल करियर का आगाज़ किया था, जहां उन्होंने आठ मैचों में 168 रन बनाए थे। इसके बाद अगले आईपीएल के लिए भी रॉयल्स ने उन्हें टीम में बरकरार रखा और ओझा ने इसमें भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 31.41 की औसत से 377 रन बनाए।
लेकिन आईपीएल 2015 में उन्होंने अपनी लय खो दी और अपनी 10 पारियों में सिर्फ 13. 70 की औसत से महज़ 137 रन बनाए। इसके बावजूद अगले सीज़न में भी रॉयल्स ने उन्हें टीम में बरकरार रखा।
लेकिन अगले दो सीज़न में भी उनके निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए रॉयल्स ने उन्हें टीम में रिटेन नहीं किया। जिसके बाद वह आईपीएल 2018 में डीडी (दिल्ली कैपिटल्स) में चले गए। इस सीज़न में उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 ही रन बनाया। आगामी नीलामी में बहुत सारे युवा विकेटकीपरों के नाम आएंगे तो ऐसे में, ओझा कोई कोई खरीदार मिलना बहुत मुश्किल लगता है।