5 खिलाड़ी जो अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कभी भी शून्य पर नहीं आउट हुए 

डेविड मिलर
डेविड मिलर

#2 फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी 
फाफ डू प्लेसी

इस लिस्ट में अगला नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी का है। डू प्लेसी ने साउथ अफ्रीका के लिए काफी समय तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया और मध्य क्रम में अहम भूमिका निभाई है। डू प्लेसी के नाम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 8 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज है। उनके ये आंकड़े काफी शानदार हैं। प्लेसी ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 में बिना शून्य पर आउट हुए 47 पारियों में 1407 रन बनाये हैं।

#2 मार्लोन सैमुएल्स

मार्लोन सैमुएल्स 
मार्लोन सैमुएल्स

मार्लोन सैमुएल्स उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत के साथ न्याय नहीं किया है। वेस्टइंडीज क्रिकेटर ने अपनी टीम के लिए कई मैच जिताने वाली पारियां खेली है लेकिन उनकी सबसे महत्वपूर्ण टी-20 पारी 2012 में आयी थी।

2012 टी-20 विश्व कप फाइनल में उनकी 78 रन की शानदार पारी की वजह से वेस्टइंडीज ने फ़ाइनल मुकाबला जीता था। सैमुएल्स अपने टी20 करियर में निरंतर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, इसके बावजूद वो कभी भी अपनी 65 इंटरनेशनल टी20 पारियों में शून्य पर नहीं आउट हुए।

#1 डेविड मिलर

डेविड मिलर
डेविड मिलर

इस सूची में टॉप पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर हैं। मिलर अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज 14 बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए हैं । हालांकि मिलर कभी भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 की 68 पारियों में शून्य पर आउट नहीं हुए।

Quick Links