आईपीएल: 5 खिलाड़ी जो केवल एक टीम के लिए खेले हैं

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 

#4 जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)

जसप्रित बुमराह

अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की गेंदबाज़ी रैंकिंग में राज कर रहे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को साल 2013 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने ख़रीदा था, और बुमराह ने अपने पहले आईपीएल मुकाबले में विराट कोहली की आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया था।

61 मुकाबलों में इस भारतीय स्टार गेंदबाज़ ने मुंबई इंडियंस के लिए लगभग 228 ओवर फेंके हैं, जिसमे उन्होंने 28.2 की औसत और 7.79 की इकॉनमी से 63 विकटें अपने नाम की है।

#3 डेविड मिलर (किंग्स इलेवन पंजाब)

डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज़ ने अपना आईपीएल डेब्यू किंग्स इलेवन पंजाब के लिए साल 2012 में करा था। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए इस बल्लेबाज़ ने इस खिलाड़ी ने 69 मुकाबलों में एक शतक और 8 अर्दशतकों की मदद से 1637 रन बनाए हैं।

इस साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ को लम्बे शॉट मारने का काफी शौंक है, और इसी शौंक को पूरा करते हुए उन्होंने 80 बार गेंदबाज़ों को बॉउंड्री के बाहर लम्बा शॉट मारा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता