आईपीएल: 5 खिलाड़ी जो केवल एक टीम के लिए खेले हैं

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 

#2 शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब)

शॉन मार्श

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ शॉन मार्श साल 2008 से किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे हैं। अपने पहले आईपीएल सीजन में शॉन मार्श सबसे ज़्यादा रन बनाने के कारण ऑरेंज कैप जीते थे।

शॉन मार्श ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 71 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने एक शतक और 20 अर्धशतक के साथ 2477 रन बनाए। मार्श ने यह रन 39.95 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से अपने नाम किए।

#1 विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अब तक का आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अब तक के अपने आईपीएल करियर में 163 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 38.35 की औसत और 130.76 के स्ट्राइक रेट से 4948 रन बनाए हैं।

विराट कोहली आईपीएल के इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने एक सीजन में 4 आईपीएल शतक लगाए हैं।

Quick Links