#3 मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
दुनिया के सबसे शानदार ऑफ स्पिनर गेंदबाजों में से एक मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में कुल 40 विश्व कप मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 68 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने करियर में 1996, 2007 और 2011 के विश्वकप मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 19.63 की औसत और 30.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए हैं।
#2 सचिन तेंदुलकर (भारत)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी सबसे ज्यादा विश्वकप मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार होता है। उन्होंने अपने करियर में कुल 45 विश्वकप मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। सचिन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने विश्वकप मैचों में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने अपने विश्व कप मैचों में 56.95 की औसत और 88.98 की स्ट्राइक रेट से कुल 2278 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने अपने इन 45 मुकाबलों में कुल 8 विकेट भी हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें : 7 मशहूर भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने अपने करियर में एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं खेला
#1 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा विश्वकप मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 का विश्वकप खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने सचिन के बाद विश्वकप मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। पोटिंग ने कुल 46 विश्वकप मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने 45.86 की औसत और 79.95 की स्ट्राइक रेट से 1743 रन बनाए हैं।