टी-20 क्रिकेट वैसे तो बल्लेबाजों की आक्रामकता के लिए जाना जाता है लेकिन गेंदबाजों का हुनर भी इसमें सिर चढ़कर बोलता है। छोटा फॉर्मेट होने के कारण बल्लेबाज लगभग हर खराब गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज के पास गलती करने का बहुत कम मौका होता है और उनकी कोशिश होती है कि वह बल्लेबाज को बड़े शॉट खेलने से रोक सकें। बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कई बार बल्लेबाज अपना विकेट भी दे देते हैं।
इस साल आईपीएल 2020 में भी सभी टीमों के पास टी20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और हर एक गेंदबाज का यह सपना होता है कि वह आईपीएल में पर्पल कैप अपने नाम करे।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम बताने वाले हैं चार ऐसे गेंदबाजों के बारे में जो आईपीएल 2020 में पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं।
#1 जसप्रीत बुमराह ( मुंबई इंडियंस )
टी-20 क्रिकेट में विश्व के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हाल ही में बीसीसीआई ने 'बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया। आईपीएल की बात करें तो मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल टीम बनाने में जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
अब तक के बुमराह के आईपीएल करियर की बात करें तो बुमराह ने 77 मैचों में मुंबई के लिए खेले हैं और 82 विकेट लिए हैं और सबसे बड़ी बात है कि 7.55 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
अहमदाबाद के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पावरप्ले के ओवरों में विकेट लेने के साथ-साथ डेथ ओवर में भी मिसाइल यॉर्कर दागने के लिए जाने जाते हैं। इसलिए, बुमराह आईपीएल 2020 में प्रतिष्ठित पर्पल कैप जीतने की दौड़ में सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं।
#2 पैट कमिंस ( कोलकाता नाइटराइडर्स )
आईपीएल 2020 के ऑक्शन में 15.5 करोड़ की भारी मात्रा में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खरीदे गए पैट कमिंस पर इस साल के आईपीएल में सबकी निगाहें होंगी। इतनी भारी रकम लेने के बाद कमिंस के भी ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।
केवल वर्तमान भारतीय कप्तान, विराट कोहली आईपीएल 2020 में कमिंस से अधिक पैसा वाले खिलाड़ी हैं जिन्हें आरसीबी ने 17 करोड़ रुपए दिये हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले कमिंस आईपीएल में भी अपने इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
#3 राशिद खान ( सनराइजर्स हैदराबाद )
टी20 क्रिकेट में हाल ही में बिग बैश लीग में तीसरा हैट्रिक लेने वाले राशिद खान आईपीएल 2020 में भी पर्पल कैप हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। राशिद खान ने अब तक आईपीएल में 46 मैचों में मात्र 6.55 की इकॉनमी के साथ 55 विकेट लिए हैं और हैदराबाद के लिए बल्ले से भी कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।
भारत में स्पिनर को मदद करने वाली पिचों और उनके सामने विदेशी खिलाड़ियों को वह बहुत तंग कर सकते हैं और ऐसे में पर्पल कैप पाने के लिए एक ठोस पेशकश भी रख सकते हैं।
#4 कगिसो रबाडा ( दिल्ली कैपिटल्स )
साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले कगिसो रबाडा इस साल भी आईपीएल में अपनी तेज और घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने का प्रयास करेंगे।
साल 2019 में दिल्ली की सफलता में रबाडा की अहम भूमिका थी। रबाडा ने 2019 में दिल्ली के लिए 12 मैचों में 7.82 की इकॉनमी के साथ 25 विकेट लिए थे।
मोहित शर्मा और इशांत शर्मा के साथ मिलकर रबाडा इस साल दिल्ली को अच्छी स्थिति में रख सकते हैं।
#5 जोफ्रा आर्चर ( राजस्थान रॉयल्स )
आईपीएल और बिग बैश में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अप्रैल 2019 में इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले आर्चर अब दुनिया भर में नाम कमा चुके हैं।
इंग्लैंड की जनता उन्हें और बेन स्टोक्स को वर्ल्ड कप के महानायक के रूप में देखती है। 2019 में राजस्थान के लिए आईपीएल खेलने वाले आर्चर का सीजन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने 2019 में 11 मैचों में 6.79 की इकॉनमी के साथ 11 विकेट अपने नाम किए। इस साल भी राजस्थान को उनसे काफी उम्मीदें होंगी और राजस्थान के लिए यह बहुत आवश्यक है कि आर्चर बेहतरीन गेंदबाजी करें और साथ ही साथ आर्चर की भी निगाहें पर्पल कैप पर होंगी।