#4 कगिसो रबाडा ( दिल्ली कैपिटल्स )
साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले कगिसो रबाडा इस साल भी आईपीएल में अपनी तेज और घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने का प्रयास करेंगे।
साल 2019 में दिल्ली की सफलता में रबाडा की अहम भूमिका थी। रबाडा ने 2019 में दिल्ली के लिए 12 मैचों में 7.82 की इकॉनमी के साथ 25 विकेट लिए थे।
मोहित शर्मा और इशांत शर्मा के साथ मिलकर रबाडा इस साल दिल्ली को अच्छी स्थिति में रख सकते हैं।
#5 जोफ्रा आर्चर ( राजस्थान रॉयल्स )
आईपीएल और बिग बैश में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अप्रैल 2019 में इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले आर्चर अब दुनिया भर में नाम कमा चुके हैं।
इंग्लैंड की जनता उन्हें और बेन स्टोक्स को वर्ल्ड कप के महानायक के रूप में देखती है। 2019 में राजस्थान के लिए आईपीएल खेलने वाले आर्चर का सीजन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने 2019 में 11 मैचों में 6.79 की इकॉनमी के साथ 11 विकेट अपने नाम किए। इस साल भी राजस्थान को उनसे काफी उम्मीदें होंगी और राजस्थान के लिए यह बहुत आवश्यक है कि आर्चर बेहतरीन गेंदबाजी करें और साथ ही साथ आर्चर की भी निगाहें पर्पल कैप पर होंगी।