NZ vs IND- 5 बड़े कारणों से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार मिली

विराट कोहली

#) न्यूजीलैंड के निचले क्रम को सस्ते में आउट नहीं कर पाना

काइल जेमिसन की उपयोगी पारी
काइल जेमिसन की उपयोगी पारी

काफी समय से भारतीय टीम की कमजोरी रही है कि वो विपक्षी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम रहे हैं। पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को बचाया।

दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 153-7 कर दिया था। हालांकि आखिरी तीन विकेट के लिए न्यूजीलैंड ने 82 रन जोड़े और वो भारत के लक्ष्य के करीब पहुंच गए। इसमें काइल जेमिसन का योगदान अहम रहा। भारत अगर न्यूजीलैंड को 200 के अंदर रोक लेता, तो टीम की बढ़त सिर्फ 7 रनों की नहीं रहती। इसने बड़ा फर्क पैदा किया।

यह भी पढ़ें: NZ vs IND- भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

Quick Links