#) दूसरी पारी में शुरुआती झटके देने में नाकाम रहे भारतीय गेंदबाज
132 रनों को डिफेंड करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता और इसके लिए शुरुआती झटके देने की जरूरत थी। हालांकि भारतीय गेंदबाज यह करने में नाकाम रहे। जसप्रीत बुमराह ने एक छोर से दबाव बनाया, लेकिन उमेश यादव अपने पहले स्पैल में लय में नजर नहीं आए। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी चोटिल होने के कारण ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मैच से दूर कर दिया था। भारत ने इसके बाद तीन विकेट जरूर लिए, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी और अंत में न्यूजीलैंड ने आसान जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: NZ vs IND - दूसरे टेस्ट में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र
Edited by मयंक मेहता