आईपीएल इतिहास में हैदराबाद की दो फ्रेंचाइजी रही है। 2008 से लेकर 2012 तक डेक्कन चार्जर्स और 2013 से लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में खेल रही है। दोनों ही टीमें एक-एक बार आईपीएल का खिताब का जीत चुकी हैं।
डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हुए दूसरे आईपीएल को जीता था, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल के 9वें सीजन को जीता था। हालांकि हैरान करने वाली बात यह है कि 2009 और 2016 में आईपीएल चैंपियन बनने वाली हैदराबाद की टीमों में बहुत से समानताएं हैं।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा आईपीएल के सभी सीजन में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर
इस आर्टिकल में हम सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स की ऐसी ही 5 समानताओं के बारे में बात करेंगे:
1: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी
2016 आईपीएल के फ़ाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदरबाद की टीम में ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी मौजूद थे। इसमें कप्तान डेविड वॉर्नर, बेन कटिंग और मोइसेस हेनरिक्स शामिल थे। दूसरी तरफ डेक्कन चार्जर्स में भी ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी मौजूद थे। इसमें कप्तान एडम गिलक्रिस्ट, एंड्रू साइमंड्स और रेयान हैरिस शामिल थे।
एंड्रू साइमंड्स और मोइसेस हेनरिक्स दोनों ऑस्ट्रेलिया में पैदा नहीं हुए थे। हेनरिक्स का जन्म पुर्तगाल में हुआ तो, साइमंड्स का जन्म इंग्लैंड में हुआ। इसके अलावा रेयान हैरिस और बेन कटिंग दोनों फ़ाइनल के टाइम पर 29 साल के थे।