#4 स्टुअर्ट बिन्नी (राजस्थान रॉयल्स)
भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को राजस्थान की टीम ने पिछली नीलामी में 50 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा था। पूरे टूर्नामेंट में उन्हें 7 मैचों खेलने का मौका मिला। इन मैचों में उन्होने करीब 8 की औसत से 44 रन बनाये, साथ ही कोई विकेट भी नहीं लिया। इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें रिलीज करने की पूरी संभावना थी। फिर भी बिन्नी को रिटेन कर राजस्थान की फ्रेंचाईजी ने सभी को चौंका दिया है।
#3 हरभजन सिंह (चेन्नई सुपर किंग्स)
हरभजन सिंह को पिछली नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये में अपने साथ जोड़ा था। पूरे टूर्नामेंट में उन्हें 13 मैच खेलने को मिले। इसमें उन्होंने 7 बल्लेबाजों को आउट किया। भज्जी अब क्रिकेट के मैदान से पूरी तरह दूर हो चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के लिए उन्हें पंजाब की टीम में भी जगह नहीं मिली। चेन्नई के पास पहले से इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा और रविन्द्र जडेजा जैसे स्पिन गेंदबाज हैं। इसमें बावजूद भज्जी को रिटेन पर उन्होंने सभी को चौंका दिया।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे