Teams with Most appearances in the IPL final: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर 2 मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने इस सीजन 17 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद उन्हें क्वालीफायर 1 मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब उन्होंने क्वालीफायर 2 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करके तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल का हिस्सा रह चुकी हैं।
ये 5 टीम सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल खेल चुकी हैं
5. सनराइजर्स हैदराबाद - 3 बार
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार फाइनल खेलने वाली टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद का नाम 5वें स्थान पर है। टीम एक बार आईपीएल का खिताब भी जीत चुकी है। आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर हैदराबाद ने खिताब अपने नाम किया था। सनराइजर्स हैदराबाद मौजूदा सीजन से पहले 2016 और 2018 में फाइनल का हिस्सा रह चुकी है।
4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 3 बार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी आईपीएल इतिहास में अब तक 3 बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। आरसीबी ने पहली बार आईपीएल 2009 में फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें उसे डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद दूसरी बार 2011 के सीजन में फाइनल में पहुँचे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की। वहीं, तीसरी बार आईपीएल 2016 के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स - 4 बार
आईपीएल में सबसे अधिक बार फाइनल खेलने वाली टीमों की सूची में तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम आता है। केकेआर इस सीजन चौथी बार फाइनल खेलने उतरेगी। इससे पहले टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में फाइनल खेला था। वहीं, 2021 में इयोन मॉर्गन की अगुवाई में खिताबी मुकाबले तक सफर तक किया था। वहीं, इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने फाइनल में जगह बनाई है।
2. मुंबई इंडियंस - 6 बार
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने के मामले में मुंबई इंडियंस का नाम दूसरे स्थान पर है। इस टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है, जबकि सिर्फ एक ही बार फाइनल में हार का सामना किया है। उन्हें आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा, मुंबई की टीम 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में फाइनल तक पहुंची थी और हर बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा भी जमाया।
1. चेन्नई सुपर किंग्स - 10 बार
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है। एमएस धोनी की कप्तानी में इस टीम ने 10 बार फाइनल खेला है और 5 बार जीत हासिल की है। सीएसके ने आईपीएल में 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019, 2021 और 2023 में फाइनल खेला है, जिसमें उन्हें 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में जीत मिली है।