हाल ही में खत्म हुई आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध 70 स्लॉट में से सभी फ्रैंचाइज़ियों ने कुल 60 खिलाड़ी खरीदे हैं।
इसके अलावा, कई बड़े खिलाड़ी जिनमें हाशिम अमला, डेल स्टेन और ब्रेंडन मैकलम जैसे खिलाड़ी शमिल हैं, को कोई खरीदार नहीं मिला। इस बार, आईपीएल नीलामी में सबसे अजीब बात यह रही कि फ्रैंचाइज़ियों ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को नज़र-अंदाज़ किया और कुछ नए चेहरों को अपने पक्ष में शामिल किया।
इस बार नीलामी के सितारे रहे वरुण चक्रवर्ती और जयदेव उनादकट, जिनको 8.4 करोड़ रूपए के मूल्य पर टीमों द्वारा खरीदा गया। वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने जबकि उनादकट को वापस उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
हालांकि, नीलामी में यही आश्चर्य नहीं थे। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो आईपीएल नीलामी 2018 में अनसोल्ड रहे थे लेकिन इस बार उन्होंने मोटी रकम के साथ वापसी की है। तो आइये एक नज़र डालते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों पर:
#5. जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल नीलामी 2018 में किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
लेकिन, इस बार इंग्लिश बल्लेबाज़ को सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है। हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा है।
हालांकि, जॉनी (यदि वह इंग्लैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा रहे) आईपीएल 2019 के आधे सत्र में ही इंग्लैंड वापस लौट जायेंगे लेकिन फिर भी इस समय सनराइज़र्स को एक गुणवत्तापूर्ण विकेटकीपर बल्लेबाज की ज़रूरत है। इसके अलावा, उनके पास ऋद्धिमान साहा जैसे विकेटकीपर हैं जो बेयरस्टो की जगह ले सकते हैं।
इंग्लिश बल्लेबाज़ इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में हैं और आधे सीज़न के लिए ही सही, उनके टीम में आने से निश्चित रूप से सनराइज़र्स का मनोबल बढ़ेगा। इसके साथ ही वह एक असाधारण विकेट-कीपर भी हैं जो उन्हें हैदराबाद के लिए उपयुक्त विकल्प बनाता है।
#4 लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को आईपीएल नीलामी 2018 में कोई खरीदार नहीं मिला था। तब उन्हें मुंबई इंडियंस का गेंदबाज़ी सलाहकार नियुक्त किया गया था।
हालांकि, इस साल की नीलामी में उनकी किस्मत बदल गई क्योंकि मुंबई ने एक बार फिर से श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज़ को अपनी टीम में खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर लिया।
मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा है लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या वह अंतिम एकादश में जगह बना पाएंगे? बहरहाल, उनके टीम में होने से युवा और अनुभवहीन गेंदबाज़ों को बहुत मदद मिलेगी और वह टीम में एक खिलाड़ी के साथ-साथ एक मेंटर की भूमिका भी बखूबी निभा सकते हैं।
आंकड़ों की बात करें तो मलिंगा का अब तक का गेंदबाज़ी रिकार्ड असाधारण रहा है। 110 आईपीएल मैचों में उन्होंने 19.01 की औसत और 6.86 की इकोनॉमी रेट से कुल 154 विकेट लिए हैं। निश्चित रूप से आगामी आईपीएल में सभी की नज़रें उनपर रहेंगी।
#3. कॉलिन इंग्राम
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ कॉलिन इंग्राम को इस बार की आईपीएल नीलामी में मोटी रकम मिली है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6.4 करोड़ ($ 0.913 मिलियन) की भारी कीमत पर खरीदा है।
यह कीमत उन्हें इस साल दुनियाभर में खेली गईं विभिन्न टी-20 लीग्स में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की वजह से मिली है।
हाल ही में संपन्न हुई टी-10 लीग में उन्होंने आठ मैचों में 23.40 की अच्छी औसत के साथ 117 रन बनाए, सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने यह रन 225.00 की असाधारण स्ट्राइक रेट पर बनाए। इसके अलावा, अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के पहले ही संस्करण में उन्होंने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। इंग्राम ने इस लीग में खेले नौ मैचों में 25.75 की औसत और 139.18 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज दिल्ली के मध्य क्रम की चिंताओं को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा, वह मध्य ओवरों में किफायती गेंदबाज़ी करने की भी क्षमता रखते हैं।
#2. निकोलस पूरन
त्रिनिदाद के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन, अब पूरी दुनिया में होने वाली टी-20 लीग्स में सभी फ्रेंचाइज़ियों के चहेते बन गए हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली और ज़बरदस्त स्ट्रोक-प्ले के साथ उन्होंने क्रिकट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
हालांकि, पिछले बार भी आईपीएल नीलामी में उनका नाम आया था लेकिन किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर अपने पक्ष में शामिल किया है।
पूरन ने हाल ही में सम्पन्न हुई टी-10 लीग के दूसरे संस्करण में खेले नौ मैचों में 54.00 की औसत और 245.45 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 324 रन बनाए और इस लीग में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। मध्य-क्रम के भरोसेमंद खिलाड़ी और विकेट के पीछे चीते की सी फुर्ती रखने वाले पूरन निश्चित रूप से आगामी आईपीएल में किंग्स इलेवन के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी साबित होंगे।
#1. शिवम दुबे
मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे, रणजी ट्रॉफी के चालू सत्र में अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ ($ 0.713 मिलियन) में खरीदा है।
हालांकि, पिछले साल हुई आईपीएल नीलामी में भी उनका नाम आया था लेकिन तब उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। लेकिन पिछले एक साल से उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह भारी कीमत पर बिकेंगे और ऐसा ही हुआ। दुबे 5 करोड़ रूपए के मूल्य के साथ इस बार की आईपीएल नीलामी में पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
फिलहाल रणजी ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई के लिए खेले छह मैचों में 69.85 की शानदार औसत के साथ कुल 489 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने अब तक अपने घरेलू करियर में कुल 17 विकेट लिए हैं जिनमें एक बार लिए 5 विकेट भी शामिल हैं। इस प्रकार, अपनी ऑल-राउंडर क्षमताओं के साथ, वह आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।