#2. निकोलस पूरन
त्रिनिदाद के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन, अब पूरी दुनिया में होने वाली टी-20 लीग्स में सभी फ्रेंचाइज़ियों के चहेते बन गए हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली और ज़बरदस्त स्ट्रोक-प्ले के साथ उन्होंने क्रिकट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
हालांकि, पिछले बार भी आईपीएल नीलामी में उनका नाम आया था लेकिन किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर अपने पक्ष में शामिल किया है।
पूरन ने हाल ही में सम्पन्न हुई टी-10 लीग के दूसरे संस्करण में खेले नौ मैचों में 54.00 की औसत और 245.45 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 324 रन बनाए और इस लीग में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। मध्य-क्रम के भरोसेमंद खिलाड़ी और विकेट के पीछे चीते की सी फुर्ती रखने वाले पूरन निश्चित रूप से आगामी आईपीएल में किंग्स इलेवन के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी साबित होंगे।