#3 भारत का न्यूजीलैंड दौरा (3 वनडे, 5 टी20 और 2 टेस्ट)
लगातार तीन घरेलू सीरीज के बाद भारतीय टीम को फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है, जहां पर उन्हें 3 वनडे मैच, 5 टी20 मैच और फिर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत ऐसे देशों के खिलाफ एक अच्छा रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेगी, जो कि एमएस धोनी की कप्तानी में काफी निराशाजनक था। न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ही हिस्सा होगी।
यह भी पढ़ें : वो 7 बेहतरीन खिलाड़ी जिनका वर्ल्ड कप 2019 में अच्छा इस्तेमाल नहीं किया गया
गौरतलब है कि 2016 में केन विलियमसन के न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी संभालने के बाद इस टीम ने केवल एक ही घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई है। वो अब वह इस रिकॉर्ड को और भी ऊपर ले जाना चाहेंगे। जबकि एक मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम के चलते भारतीय टीम भी न्यूजीलैंड को उनके घर में चुनौती दे सकती है।