वर्ल्ड कप 2019 रोमांच से भरा रहा। कुछ खिलाड़ियों ने जहां टूर्नामेंट के अंत तक शानदार खेल दिखाया, वहीं कुछ फिसड्डी भी साबित हुए। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें ज्यादा मैच नहीं खेलने को मिले फिर भी उन्हें जितने भी मौके मिले उसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
आज हम ऐसे ही 7 खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनका वर्ल्ड कप में बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता था।
यह भी पढ़ें: हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी
7. हारिस सोहेल - पाकिस्तान
जब पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म होने की कगार पर थीं, तब सोहेल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापस लाया गया। उन्होंने उस मैच में एक धमाकेदार पारी खेली। उनकी 59 गेंदों की 89 रन की पारी ने पाकिस्तान को 49 रनों की जीत दिलाने में मदद की। सोहेल की सबसे अच्छी पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ रही, जिससे पाकिस्तान रोमांचक मैच में लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही। एक कठिन पिच पर 238 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, पाकिस्तान ने 25 ओवर में 110-3 का स्कोर बना लिया था। यहां से सोहेल और बाबर आज़म ने पाकिस्तान की उम्मीदों को जिंदा रखने वाली 126 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की।
इन दोनों पारियों में, सोहेल ने बीच के ओवरो में विकेटों की झड़ी के बाद पारी को सहारा दिया। पाकिस्तान की लंबे समय से चली आ रही समस्या बीच के ओवरों में विकेट खोने की रही है और अगर सोहेल सभी मैचों में वहां मौजूद होते नतीजा कुछ और हो सकता था।
6. केमार रोच - वेस्टइंडीज़
वेस्टइंडीज़ के खराब प्रदर्शन के कारणों में से एक यह भी था कि उनके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच शुरुआती एकादश से अनुपस्थित थे। रोच ने साल 2019 की शानदार शुरुआत की थी, जब उन्होंने विंडीज को टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पर 2-1 से जीत दिलाई। लेकिन उन्हें विश्व कप की शुरुआती एकादश में मौका नहीं मिला।
उन्हें मिले सीमित अवसरों में वो नई गेंद के साथ काफी प्रभावी रहे थे। उनकी 3.67 की इकॉनमी टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ (3 ओवर न्यूनतम) थी। उन्होंने भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों में महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। उनकी अनुपस्थिति में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को जीत की स्थिति से हार का सामना करना पड़ा था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।