#3 श्रेयस अय्यर (23 साल, तीन महीने और 21 दिन)
आईपीएल 2018 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर को शामिल किया था और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया। हालांकि टीम का प्रदर्शन गंभीर की कप्तानी में अच्छा नहीं रहा और बतौर बल्लेबाज गंभीर भी फ्लॉप साबित हुए। टीम की असफलता को देखते हुए गंभीर ने खुद कप्तानी त्याग दी और श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बनाया गया। अय्यर ने 27 अप्रैल, 2018 को केकेआर के खिलाफ अपना कप्तान के तौर पर डेब्यू किया था।
#2 स्टीव स्मिथ (22 साल, 11 महीने और 9 दिन)
आईपीएल 2012 में पुणे वॉरियर्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत सौरव गांगुली की कप्तानी में की थी। हालांकि गांगुली की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन खराब था और उन्होंने उस सीजन आरसीबी के मुकाबले में खुद को बाहर रखा। इस तरह आरसीबी के खिलाफ कप्तान के रूप में युवा स्टीव स्मिथ नजर आये। स्मिथ को अपने पहले ही मैच में आरसीबी के हाथों हार मिली थी।
#1 विराट कोहली (22 साल, चार महीने और 6 दिन)
विराट कोहली ने आईसीसी अंडर -19 विश्व कप 2008 में भारतीय टीम की कप्तानी की और टीम को ट्रॉफी जिताई थी। इसलिए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के पहले ही सीजन में इन्हें शामिल किया था। आरसीबी के पास टीम में राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और केविन पीटरसन थे, इसलिए कोहली पहले तीन सीज़न के दौरान कप्तानी की दौड़ में नहीं थे। 2011 में टीम ने विटोरी को कप्तान और कोहली को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले विटोरी अनफिट थे, इस तरह विराट को टीम की कप्तानी करने का मौका मिला।