6 बल्लेबाज जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और 0 रन बनाए

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

# विवियन रिचर्ड्स- 208 और 0 Vs ऑस्ट्रेलिया- 1984

vivian-richards-1468839083-800

सर विवियन रिचर्ड्स को महानतम बल्लेबाजों की श्रेणी में गिना जाता है, यह सिर्फ उनकी बल्लेबाज़ी का कमाल नहीं था, बल्कि उनका किरदार ही ऐसा था कि कोई भी टीम उनसे डर जाए। अपने करियर में रिचर्ड्स ने बहुत बार दोहरा शतक लगाया, लेकिन सिर्फ एक बार ही वो उसकी दूसरी पारी में वो शून्य पर आउट हुए।

साल 1984 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विव रिचर्ड्स ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 245 गेंदों में 208 रन बनाए और उनकी पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने 479 रन बनाए। हालांकि दूसरी पारी में वो क्रेग मैकडरमट का शिकार बने और शून्य पर आउट हो गए। उनके 0 पर आउट होने से मैच के परिणाम पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा और मुक़ाबला ड्रॉ रहा।

Quick Links