6 बल्लेबाज जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और 0 रन बनाए

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

# इम्तियाज़ अहमद - 209 और 0 Vs न्यूज़ीलैंड- 1955

imtiaz-ahmed-1468839322-800

पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ इम्तियाज़ अहमद 50 के दशक में लगातार पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे। अच्छे बल्लेबाज़ होने के बावजूद, उन्हें बैटिंग करने के लिए नीचे ही भेजा जाता था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए खेले 41 टेस्ट में 30 की औसत से 2000 रन बनाए, जिसमें 3 शतक मौजूद थे।

इम्तियाज़ का सर्वाधिक स्कोर 209 न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 1955 में लाहौर में आया। उनकी उस पारी की बदौलत पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहली पारी में लीड मिली, जिसकी वजह से उन्हें दूसरी पारी में सिर्फ 116 रनों का लक्ष्य मिला। अहमद को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्हें जॉन रीड ने शून्य पर आउट कर दिया।

इम्तियाज़ के शून्य पर आउट होने से टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और अंत में पाकिस्तान ने वो मैच 6 विकेट से जीत लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now