6 बल्लेबाज जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और 0 रन बनाए

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

# सेयमोर नर्स- 201 और 0 Vs ऑस्ट्रेलिया- 1965

seymour-nurse-1468839399-800

सेयमोर नर्स पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने 1960 से लेकर 1969 तक 29 टेस्ट मैच खेले। नर्स एक अच्छे बल्लेबाज़ थे और उनके नाम 48 की औसत से 2500 से ज्यादा रन दर्ज हैं। उन्होंने अपने करियर में 6 शतक लगाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 258 का रहा, जो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनके आखिरी टेस्ट में मारा।

साल 1965 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में नर्स ने 201 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया टीम द्वारा बनाए गए 650 रनों का अच्छा जवाब दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 253 रनों का लक्ष्य दिया। नर्स उस पारी में छठे नंबर पर खेलने आए और उन्हें नील होके ने शून्य पर आउट किया। वो मैच ड्रॉ रहा और वेस्ट इंडीज मैच खत्म होने पर सिर्फ 11 रन दूर थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now