# रिकी पोंटिंग- 242 और 0 Vs भारत- 2003
पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पोंटिंग की गिनती हमेशा ही शानदार बल्लेबाजों की सूची में ही की जाएंगी। 17 साल के करियर में उन्होंने 168 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 52 की औसत से 13000 से ऊपर रन बनाए। उन्होंने इस बीच 41 शतक लगाए और उनमें से कुछ तो शानदार दोहरा शतक भी थे।
उनकी एक बेहतरीन पारी 2003 में एडिलेड में भारत के खिलाफ आई, जहां उन्होंने 242 रन बनाए। पोंटिंग की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 556 रन बनाए, लेकिन इंडियन टीम ने राहुल द्रविड़ की 233 रनों की बदौलत पहली पारी में 523 रन बनाए।
दूसरी पारी में पोंटिंग 17 गेंदों तक संघर्ष करते नज़र आए और अंत में उन्हें अजीत अगरकर ने शून्य पर आउट किया। उसके बाद कोई भी ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ मैदान में टिक नहीं पाया और पूरी टीम 196 पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 230 रनों का लक्ष्य 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और एक यादगार जीत दर्ज की।