#5. सर रिची रिचर्डसन, वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। यह टक्कर बेहद कांटे की मानी जा रही थी। सीरीज के पहले मैच में अंतिम दिन वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 231 रन पर 8 विकेट खो दिए थे लेकिन पहला टेस्ट ड्रॉ रहा।
हालांकि दूसरे मुकाबले में मार्क वॉग और एलन बॉर्डर के शानदार शतकों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया 139 रनों से जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला में बढ़त बना ली थी। तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाए थे और यह मैच ड्रा रहा। लेकिन वेस्टइंडीज ने चौथे टेस्ट मैच को महज 1 रन से जीता।
यह मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक बन गया क्योंकि वेस्टइंडीज ने इस जीत के लिए 185 रन का बचाव करते हुए महज 1 रन से जीता था। पर्थ में हुए अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 25 रनों से हरा दिया और इस तरह रिची रिचर्ड्सन की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पराजित किया।