#3. ग्रीम स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका
इस सूची में अगले कप्तान है साउथ अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ। पिछले 30 सालों में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले ग्रीम स्मिथ दुनिया के एकमात्र कप्तान है। उन्होंने यह कारनामा पहली बार 2008/09 में दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-1 श्रृंखला से जीत कर किया था।
पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले के चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 414 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया जो इतिहास में दर्ज हो गया। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की। 2012 मैं दक्षिण अफ्रीका ने ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया।
ग्रीम स्मिथ ने अपने कारनामे को दोहराया जब दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। पहले दो टेस्ट मुकाबलों का नतीजा ड्रा रहा। वहीं तीसरे और अंतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को 309 रनों बड़े अंतर से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली।