#2. फाफ डू प्लेसी, दक्षिण अफ्रीका
पिछले कुछ दशकों में जहां एक ओर विश्व के अन्य देश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्षरत नजर आये वहीं दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को हर मोर्चे पर चुनौती देता दिखा चाहे वह अपने देश में खेल रहे हो या किसी अन्य देश में।
पिछले 30 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका के दूसरे कप्तान बने जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को आस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार तीसरे टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज कराई। फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व में किए गए इस दौरे के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 177 रनों के विशाल अंतर से विजय प्राप्त किया।
वहीं दूसरे मुकाबले में काइल एबट के 9/118 और क्विंटन डी कॉक के धमाकेदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 80 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में वापसी की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फाफ डू प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी बार टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की।