आईपीएल इतिहास में अब तक की 8 सर्वश्रेष्ठ पारियां

david-miller-1431579048

#7 एबी डीविलियर्स, 47 (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2012)

Ad
Enter ca

47 रनों की पारी को कभी भी बड़ा या महान पारी नहीं कहा जा सकता, लेकिन यहां पर मामला कुछ अलग है। क्योंकि इस पारी में एबी डीविलियर्स ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन की बखिया उधेड़ कर रख दी थी और इस पारी को कोई भी क्रिकेट प्रेमी नहीं भूल सकता।

Ad

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच में एक समय 18 गेंदों पर 38 रन चाहिए थे। यह एक प्राप्त करने योग्य लक्ष्य लग सकता है। लेकिन अगर इन तीन ओवरों में से दो ओवर डेल स्टेन को डालने हो तो इसे इतना आसान भी नहीं कहा जा सकता। खासकर तब जब स्टेन ने अपने पहले दो ओवरों में सिर्फ सात रन ही दिए हो। लेकिन इस मुश्किल लक्ष्य को आसान बना डाला मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले डीविलियर्स ने।

डीविलियर्स ने टीम की जरूरत के 38 रनों में से 23 रन 18 वें ओवर में ही बना दिए। डीविलियर्स ने इस ओवर में दर्शकों को हैरान और गेंदबाज को परेशान कर देने वाले शॉट्स खेले। यह आश्चर्यजनक दिनों में से एक था जब डेल स्टेन ने एक ओवर में 23 रन दिए हो। इस ओवर की वजह से आरसीबी को 20 वें ओवर का सामना करने की जरूरत ही नहीं पड़ी और उन्होंने 19 वें ओवर में ही मैच को जीत लिया।

जिस दबाव के समय और जिस गेंदबाजी आक्रमण के सामने डीविलियर्स ने यह 47 रनों की पारी खेली थी उसे कतई भी आसान नहीं कहा जा सकता। इस कारण वह इस सूची में जगह बनाने में सफल हुए।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications