#5 एबी डीविलियर्स, 129 (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम गुजरात लॉयंस, 2016)
कोई भी क्रिकेट प्रशंसक डीविलियर्स द्वारा आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए इस पारी को आसानी से नहीं भूल सकता। क्रिस गेल और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए ओपनिंग करने आए। हालांकि गेल कुछ ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए सिर्फ चौथे ओवर में ही पवेलियन वापिस लौट गए ।
इसके एबी डीविलियर्स क्रीज पर आए और आते ही छा गए। उनके खेल ने गुजरात के लिए दुःस्वप्न और आरसीबी प्रशंसकों के लिए खुशी का काम किया। उन्होंने पहले ओवर में ही शिविल कौशिक पर एक्स्ट्रा कवर की दिशा में छक्का जड़ा। जब वह चौथे ओवर में बैटिंग के लिए आए थे तो आरसीबी बुरी तरह से संघर्ष कर रहा था लेकिन सातवें ओवर के अंत तक डीविलियर्स ने आरसीबी को विनिंग ट्रैक पर ला दिया।
डीविलियर्स ने 12 छक्के जड़े, जो उस सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड बना। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर टीम को 248 रन तक पहुंचाया, जो कि आईपीएल में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।