#4 विराट कोहली, 109 (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम गुजरात लॉयंस, 2016)
आईपीएल 2016 के दौरान विराट कोहली यकीनन अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। वह इस सीजन में शतक ऐसे बना रहे थे जैसा कि शतक बनाना कोई मजाक हो।उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में चार शतक जड़े थे। यह एक ऐसी उपलब्धि थी जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी।
गुजरात के खिलाफ जिस मैच में डीविलियर्स ने 129 रन की पारी खेली थी उस मैच में विराट ने भी ने 109 रनों की पारी खेली। यह विराट का इस सीजन का तीसरा शतक था। इसके साथ वह आईपीएल के एक सीजन में तीन शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए थे।
विराट के इस सीजन के चार शतकों में यह शतक सर्वश्रेष्ठ था। पारी के दौरान विराट ने सिर्फ स्ट्राइक रोटेटर की भूमिका निभाई क्योंकि दूसरे छोर से एबी डीविलियर्स गेंदों को धमाकेदार तरीके से सीमा पार कर रहे थे। गेल के शुरुआती ओवरों में ही आउट हो जाने के बाद विराट ने एक साझेदारी के निर्माण पर अधिक ध्यान केंद्रित किया।
16 ओवर के समाप्त होने पर विराट सिर्फ 51 रन बनाकर खेल रहे थे। इस तरह शतक कहीं से भी संभव नहीं दिख रहा था। लेकिन विराट ने सिर्फ 13 गेंदों में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर शतक पूरा किया। विध्वंस करते हुए उन्होंने एक ओवर में 30 रन बनाए, उन्होंने एबी के साथ 229 रन की साझेदारी की, जो टी-20 में सर्वोच्च साझेदारी है।