#3 वीरेंदर सहवाग, 122 (किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2014)
आईपीएल के सातवें सीजन में सहवाग गजब के फॉर्म में थे और गेंद पर बहुत अच्छी तरह से प्रहार कर रहे थे। हालांकि वह अच्छी शुरूआत को एक बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे थे।
लेकिन इस मैच में वह शुरूआत को एक बड़ी पारी में बदलने में सफल रहें। यह पारी भी उस समय आई जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। पंजाब की टीम सीजन के पहले क्वालीफायर में सीएसके के खिलाफ खेल रही थी। इससे पहले पंजाब कभी फाइनल में नहीं पहुंचा था। लेकिन इस बार वह फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रहा था क्योंकि वह पूरे सीजन में अच्छा खेला था।
इस दबाव भरे मैच में सहवाग ने एक ऐसी पारी खेली कि हर्षा भोगले को कहने के लिए मजबूर किया कि, "यदि आप सहवाग के इस खेल को नहीं देख रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपको क्रिकेट ही पसंद नहीं है।"
उन्होंने सीएसके के गेंदबाजों की इतनी धुनाई कि 11 से कम के इकोनॉमी रेट वाले एकमात्र गेंदबाज ईश्वर पांडे बचे। हालांकि उनका भी इकोनॉमी रेट 8.75 था। सहवाग ने 58 गेंदों में 122 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 विशाल छक्के और 12 चौके जड़े थे।