#7 जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट तेज गति से गेंद करने वाले भारतीय गेंदबाज है। 2018 के आईपीएल ऑक्शन में उन्हके 11.5 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स टीम के द्वारा खरीदा गया। किंतु जयदेव उनादकट का प्रदर्शन उस सीजन अच्छा नहीं रहा, उन्होंने 15 मुकाबलों में मात्र 11 विकेट लिए। इस सीजन एक बार फिर उन्हें राजस्थान रॉयल्स की ओर से 8.4 करोड़ रुपए देकर खरीदा गया।
#8 केएल राहुल
26 वर्षीय केएल राहुल को 2018 के आईपीएल ऑक्शन में 11 करोड रुपए देकर किंग्स इलेवन पंजाब टीम द्वारा खरीदा गया। केएल राहुल ने इस बात को सत्य सिद्ध करते हुए उस सीजन 14 मुकाबलों में 659 रन बनाए। अपने इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम में भी शामिल किया गया। आईपीएल 2019 में भी 11 करोड़ रुपए में केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब टीम द्वारा रिटेन कर लिया गया है।
#9 मनीष पांडे
मनीष पांडे को आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से 11 करोड़ रुपए देकर खरीदा गया था। किंतु इसके बावजूद उन्होंने उस सीजन प्रदर्शन निराशाजनक किया। मनीष पांडे ने 15 मुकाबलों में 284 रन बनाए। 2019 के आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी को 10 करोड़ से अधिक राशि में नहीं खरीदा गया है।