पंजाब किंग्स से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को किया जाएगा रिलीज! पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

पंजाब किंग्स नए हेड कोच रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलेगी (Photo Credit: iplt20.com)
पंजाब किंग्स नए हेड कोच रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलेगी (Photo Credit: iplt20.com)

Aakash Chopra expects PBKS to release England players after Ricky Ponting entry: आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने पहला दांव चल दिया और ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया। पंजाब की टीम में पोंटिंग की एंट्री के बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ का मानना है कि अब इस टीम का कप्तान कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होगा, जबकि कुछ की राय अलग है। वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी पोंटिंग की नियुक्ति पर अपनी राय दी और उनका मानना है कि अब पंजाब किंग्स अपने स्क्वाड में शामिल ज्यादातर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी और कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

आईपीएल में अभी तक एक बार भी खिताब जीतने में सफल ना होने वाली पंजाब किंग्स ने अपने इतिहास में लगातार बदलाव किए हैं और कई दिग्गजों को हेड कोच बनाया लेकिन सफलता नहीं मिली। अब फ्रेंचाइजी ने रिकी पोंटिंग पर भरोसा जताया है, जो पिछले सात सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे। आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम ने नौवें स्थान पर सीजन का अंत किया था। अगर पीबीकेएस में शामिल इंग्लिश खिलाड़ियों की बात की जाए तो इसमें सैम करन, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन हैं।

पंजाब किंग्स से होगा इंग्लैंड के खिलाड़ियों का सफाया!

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने इस बात की उम्मीद जताई कि पंजाब किंग्स से अब इंग्लैंड के खिलाड़ियों की अधिकता कम होगी और रिकी पोंटिंग के आने के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। उन्होंने कहा,

"रिकी पोंटिंग से आप क्या उम्मीद करते हैं? सबसे पहले, मुझे लगता है कि वहां इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जमावड़ा हटा दिया जाएगा। उन सभी को रिलीज किय जाएगा, जिन्हें 18 करोड़ या 12 करोड़ में खरीदा गया। अब आपके पास इतने इंग्लिश खिलाड़ी नहीं होंगे। वहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होंगे। दिल्ली कैपिटल्स के कैंप से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जाएगा और उनमें से कुछ रिकी पोंटिंग की पंजाब किंग्स का हिस्सा बन जाएंगे। मैं यह नहीं कह रहा कि वह पक्षपाती हैं लेकिन आप जहां भी उन्हें देखेंगे तो आपको ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। मैं इस चीज को अच्छी तरह से जानता हूं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications