Aakash Chopra on Team India's number 5's batter on day 4 IND vs NZ Bengaluru test: बेंगलुरु में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की स्थिति अभी मजबूत नहीं है। तीसरे दिन आखिरी सत्र का खेल टीम इंडिया के पक्ष में जा रहा था लेकिन फिर स्टंप्स से पहले विराट कोहली आउट हो गए और एक बड़ा झटका लगा। चौथे दिन कल के नाबाद बल्लेबाज सरफराज खान का साथ देने के लिए भारत की तरफ से केएल राहुल या ऋषभ पंत में से किसी एक को नंबर 5 पर आना पड़ सकता है। इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है और उनका मानना है कि चौथे दिन सरफराज के साथ पंत को ही उतारना चाहिए।
भारत के पहली पारी के स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए, जिसके कारण उसे 356 रन की विशाल बढ़त मिल गई। इसके बाद, टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 231/3 का स्कोर बनाया। भारत मजबूत स्थिति में खेल समाप्त करने को देख रहा था लेकिन तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने कोहली को आउट करते हुए अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। अब सभी की नजर चौथे दिन के खेल पर है।
ऋषभ पंत को नंबर 5 पर क्यों आना चाहिए ?
कलर्स सिनेप्लेक्स पर चर्चा के दौरान, आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि विराट कोहली के विकेट के बाद अब भारत का अगला बल्लेबाज कौन होना चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने ऋषभ पंत का नाम लिया और कहा:
"अगले बल्लेबाज ऋषभ पंत होने चाहिए, क्योंकि वह बाएं हाथ के बैटर हैं और नामित नंबर 5 बल्लेबाज हैं। वह दो टेस्ट मैच पहले शतक जड़कर आ रहे हैं। वह पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। तो फिर ऋषभ पंत क्यों नहीं होने चाहिए।"
बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और बीच में ही उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। इसी वजह से ध्रुव जुरेल ने दूसरे और तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी में विकेटकीपर के रूप में जिम्मेदारी निभाई। हालांकि, बीते दिन के खेल की शुरुआत के कुछ समय बाद ही बड़ी खबर आई और ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए फिट माना गया। इसी वजह से वह भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।