Aakash Chopra On Rishabh Pant Crucial Day 5 Lord's Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की पकड़ चौथे दिन के आखिर में ढीली हो गई। इसकी बड़ी वजह लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के द्वारा अपने 4 विकेट खो देना है। ऐसे में पांचवें दिन भारत के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी। इसी वजह से पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अहम बताया है। चोपड़ा का मानना है कि पंत सिर्फ एक घंटे में तय कर सकते हैं कि मैच का नतीजा किसके पक्ष में रहने वाला है।
लॉर्ड्स में चौथा दिन गेंदबाजों के नाम रहा और दोनों ही टीमों के बल्लेबाज परेशानी में नजर आए। जहां इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में ज्यादा देर नहीं टिक पाया और पूरी टीम 192 रन बनाकर सिमट गई। 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का हाल भी खास अच्छा नहीं रहा और स्टंप्स तक स्कोर 52/4 हो गया। क्रीज पर केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। अब उनका साथ देने पांचवें दिन ऋषभ पंत उतरेंगे। वहीं ऑलराउंडर्स से भी भारत को काफी उम्मीदें होंगी। टीम इंडिया को अभी भी जीत के लिए 135 रन बनाने हैं।
ऋषभ पंत तय कर सकते हैं लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने पांचवें दिन ऋषभ पंत को नतीजा तय करने वाला खिलाड़ी बताया। चोपड़ा ने कहा,
"मैच की स्थिति क्या है? भारत ने चार विकेट गंवा दिए हैं, कुल मिलाकर तीन, लेकिन सच तो ये है कि आपके खाते में सिर्फ छह ही बचे हैं। ऋषभ पंत नहीं आए और नाइटवॉचमैन भेजा गया लेकिन वो दिन की आखिरी गेंद पर आउट हो गया। केएल राहुल मौजूद हैं जो काफी अच्छा खेल रहे हैं। ऋषभ पंत वो खिलाड़ी हैं जो मैच बना या बिगाड़ सकते हैं। वो एक घंटे में मैच बदल सकते हैं। पांचवें दिन का पहला सत्र इसका फ़ैसला करेगा।"
चोपड़ा ने आगे राहुल और पंत की साझेदारी की बात की और कहा कि कर्नाटक के बल्लेबाज का एक छोर पर टिके रहना अहम होगा। उन्होंने कहा,
"केएल राहुल ने पहली पारी में शतक लगाया है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऋषभ पंत आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और मैच का रूख तेजी से मोड़ सकते हैं, मुझे लगता है कि यही साझेदारी अहम होगी। वास्तव में, बहुत कुछ ऋषभ पंत पर निर्भर करता है।"