Aakash Chopra On Rishabh Pant Form: आईपीएल के 18वें सीजन में अब हर दिन के बाद रोमांच बढ़ रहा है। जिसमें एक के बाद एक शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। लेकिन यहां कुछ एकतरफा मैच भी हो रहे हैं। जिसमें मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को उनके ही घर में घुसकर बड़े ही अदब से हराया।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस सीजन की पहली टक्कर देखने को मिली जहां नए कप्तान के साथ उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला। खासकर LSG की बल्लेबाजी उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सकी जैसी उनसे उम्मीद थी। जिसमें सबसे ज्यादा निराश टीम के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने किया, जो एक बार फिर कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत की खराब बल्लेबाजी पर साधा निशाना
आईपीएल के इस सीजन में ऋषभ पंत का अब तक फ्लॉप शो जारी है और वो बल्ले से पूरी तरह से नाकाम हो रहे हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स को पंजाब किंग्स से मिली 8 विकेट से बड़ी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपनी बात रखी है। कमेंट्री की दुनिया में बड़ा नाम कर चुके इस दिग्गज ने लखनऊ की हार के पीछे सीधे तौर पर ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,
"अब्दुल समद, आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने अच्छा खेला, और एडेन मार्करम ने भी कुछ समय तक अच्छा खेला, लेकिन ऋषभ पंत के बल्ले से एक बार फिर रन नहीं आए। यह एक साधारण गेंद थी। यह हाफ-ट्रैकर थी। उन्होंने इसे खींचा और कैच विकेट के पीछे (शॉर्ट फाइन लेग) युजी चहल के हाथों में चला गया।"
इसके बाद उन्होंने आगे कहा,
"एडेन मार्करम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन फिर वे भी आउट हो गए। उसके बाद निकोलस पूरन अकेले खिलाड़ी हैं। ईमानदारी से कहें तो वे पूरी टीम को अपने कंधों पर उठा रहे हैं। वे उस तरह की फॉर्म में हैं। ऑरेंज कैप उनके सिर पर है और वे अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। उन्होंने अटैकिंग और अलर्टनेस के बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ खेला है।"