Rishabh Pant IPL 2025 Performance: आईपीएल के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस और टीम मैनेजमेंट को ऋषभ पंत के बल्ले से बड़ी पारी देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। वह सीजन के लगातार तीसरे मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। आज लखनऊ के एकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ हो रहे मैच में बाएं हाथ का ये बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुआ। पंत ने 5 गेंदों का सामना किया और 2 रन बना पाए। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें अपना शिकार बनाया। ऐसा लग रहा है कि वह किसी तरह के दबाव में खेल रहे हैं।
27 करोड़ का प्राइस टैग पंत के लिए बना रहा है मुसीबत?
बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले वह लगातार 8 सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली ने पंत को रिलीज कर दिया था और इसके बाद मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ की मोटी रकम में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया था। पंत आईपीएल के इतिहास में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी का टैग भी हासिल कर चुके हैं।
पंत ने अब तक इस सीजन में जो तीन मैच खेले हैं, वह उसमें उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए LSG ने उनको इतनी मोटी रकम दी है। इस दौरान ऐसा भी प्रतीत हुआ है, जैसे कि वह इसी दबाव की वजह से परफॉर्म नहीं कर पा रहे। इसी वजह से पंत लगातार सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा टारगेट भी हो रहे हैं।
पंत को अपनी लय हासिल करने के लिए जल्दी ही कुछ करना पड़ेगा। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं, तो ये उनके और टीम के लिए नुकसानदायक होगा। IPL 2025 में LSG ने अब तक एक जीत हासिल की है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को लंबा सफर तय करना है, ऐसे में हर एक खिलाड़ी को योगदान देना होगा। कप्तान अगर बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे, तो इससे बाकी खिलाड़ियों का भी मनोबल कम होगा।