Aakash Chopra Backs Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से हार मिली जिसके कारण सीरीज में टीम 1-2 से पिछड़ गई है। इस मैच में हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को निशाना बनाया और कहा कि उन्हें अपने गुस्से में नियंत्रण रखना चाहिए था और इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्रॉली के साथ इतना आक्रामक रवैया अपनाने की जरूरत नहीं थी। इस बीच अब गिल को आकाश चोपड़ा का समर्थन मिला है। चोपड़ा का मानना है कि गिल ने जो किया वह सही था, क्योंकि इंग्लैंड के ओपनर को बताने की जरूरत थी कि वह जो कर रहे हैं, सही नहीं है।
दरअसल, मैच के तीसरे दिन के आखिरी कुछ मिनट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी आ गई। जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी। इस दौरान जसप्रीत बुमराह के ओवर के दौरान क्रॉली ने कुछ समय खराब करने का प्रयास किया ताकि स्टंप्स से पहले सिर्फ यही ओवर खेलना पड़े। इससे पूरी भारतीय टीम खफा नजर आई, खासतौर पर कप्तान गिल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने क्रॉली से कुछ बातचीत की और फिर डकेट के साथ भी बहस करते देखा गया।
हालांकि, इस मामले के बाद शुभमन का बल्ला भी दूसरी पारी में नहीं चला और वह सस्ते में आउट हो गए। कुछ पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि गिल को शांत रहने की जरूरत है, क्योंकि तभी उनका बेस्ट प्रदर्शन आता है लेकिन आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान का समर्थन किया है।
शुभमन ने कुछ गलत नहीं किया
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने कहा:
"उस बहस के बारे में, मैं कहीं पढ़ रहा था जिसमें कहा गया था कि गिल को ऐसा नहीं करना चाहिए, इंग्लैंड को इससे प्रेरणा मिली, और गिल किसी की नकल करने की कोशिश कर रहे थे, और हर किसी को अपने जैसा ही रहना चाहिए। मैं कहूंगा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं था, शुरुआत से ही। एक कप्तान के तौर पर, कभी-कभी आपको लगता है कि यह आपका कर्तव्य है। एक बार जब आप बल्लेबाजी कर लेते हैं, तो आप अपने गेंदबाजों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। अगर जैक क्रॉली ज्यादा समय ले रहे थे, तो यह सब खेल भावना है। हमने भी ऐसा किया है, और अगर क्रॉली समय ले रहे थे और दूसरा ओवर नहीं होने देना चाहते थे जो बिल्कुल ठीक है, लेकिन उन्हें बताना भी जरूरी था। उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि वह जो कर रहे थे वह गलत था।"
बता दें कि मोहम्मद कैफ और संजय मांजरेकर ने शुभमन गिल के आक्रामक रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। इन दोनों ने गिल को स्वाभाविक रूप से शांत रहने का सुझाव दिया है ताकि वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें।