IPL 2024: "विराट कोहली रन बनाएंगे" - RCB vs KKR मुकाबले से पहले दिग्गज बल्लेबाज को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में शानदार पारी खेली थी
विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में शानदार पारी खेली थी

आईपीएल 2024 के दसवें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने केकेआर के खिलाफ बेंगलुरु टीम की तरफ से तीन ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है, जिन पर सभी का ध्यान होगा। इसमें से एक नाम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का भी है। चोपड़ा को उम्मीद है कि कोहली अपनी शानदार फॉर्म जारी रखेंगे और कोलकाता की टीम के खिलाफ भी रन बनाएंगे।

Ad

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17वें सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी लेकिन उन्होंने अपने घर पर पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए जीत का खाता खोला था। अब उसका प्रयास अपनी जीत की लय को बरकरार को रखने का होगा। आरसीबी की जीत में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 49 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। कोहली को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। ऐसे में उनसे केकेआर के खिलाफ भी रनों की उम्मीद होगी।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने केकेआर के खिलाफ आरसीबी की तरफ से विराट कोहली को उन खिलाड़ियों में पहले नंबर पर चुना, जिन पर सभी का ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा,

मैं सबसे पहले कोहली को चुन रहा हूं क्योंकि कोहली केकेआर को पसंद करते हैं और कोहली के पास फॉर्म है। आपको कोहली के बारे में बात करनी होगी, चाहे वह किसी भी टीम में हों। कोहली का फॉर्म वैसे भी अच्छा है लेकिन इस टीम में कोहली से बेहतर स्पिन को कोई नहीं खेलेगा। जब कोहली फाफ डू प्लेसी के साथ होंगे तो पहले छह ओवरों में स्पिन आएगी। वरुण चक्रवर्ती या सुनील नारेन गेंदबाजी कर सकते हैं, इसलिए स्पिन शुरू में आएगी। इसलिए ध्यान कोहली पर होगा क्योंकि आरसीबी की गाड़ी तभी आगे बढ़ेगी जब वह रन बनाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications