पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि आईपीएल 2022 (IPL) के ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) किन-किन प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं। हालांकि उन्होंने ये कहकर चौंका दिया कि सनराइजर्स की टीम शायद अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को रिटेन ना करे। उन्होंने इसके पीछे उनकी फिटनेस को वजह बताया है।
आईपीएल के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होगा और इस दौरान टीमों को केवल कुछ ही प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति होगी। ऐसे में सभी टीमों के सामने ये प्रश्न होगा कि वो किस प्लेयर को रिटेन करें और किसे रिलीज करें।
ये भी पढ़ें: दीपक चाहर ने भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी
भुवनेश्वर कुमार को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
आकाश चोपड़ा के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शायद भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर दे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
हैदराबाद के पास इंडियन क्रिकेटरों में भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्हें रिटेन किया जा सकता है। लेकिन भुवी की फिटनेस एक बड़ी समस्या है। अगर उनकी फिटनेस अच्छी नहीं रही तो फिर दिक्कतें आ जाएंगी, क्योंकि पहले रिटेंशन की कीमत 17 करोड़ तक हो सकती है। वहीं दूसरे रिटेंशन की कीमत 12-15 करोड़ तक हो सकती है। क्या वो ऑक्शन में इससे सस्ते दाम में उपलब्ध रहेंगे। शायद हां और शायद नहीं।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राशिद खान को सबसे पहले रिटेन कर सकती है। उन्होंने आगे कहा,
मेरी राय में राशिद खान को सबसे पहले रिटेन किया जाएगा। वो काफी महंगे प्लेयर होने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि भुवनेश्रर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वो काफी समय से सनराइजर्स की टीम का हिस्सा हैं और टीम के लिए अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि वो बार-बार चोटिल होते रहे हैं और ये उनके लिए सबसे बड़ी समस्या रही है।
ये भी पढ़ें: "जयदेव उनादकट को इंडियन टीम में एक खास वजह से कभी शामिल नहीं किया जाएगा"