पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि अगर आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई ना करे तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि प्लेऑफ में जाने के लिए राजस्थान रॉयल्स को काफी सारी चीजें सही करनी पड़ेंगी।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "राजस्थान रॉयल्स मुझे इस बार मिड टेबल की टीम लग रही है। वे प्लेऑफ में तभी पहुंचेंगे जब कई सारी चीजें बेहतर करेंगे। अगर वे क्वालीफाई नहीं करते हैं तो फिर आपको हैराना नहीं होना चाहिए और ना ही मैं हैरान हूंगा। क्योंकि टीम में कई सारे गैप हैं जिसे भरने की जरुरत है।"
ये भी पढ़ें: फखर जमान को रन आउट करने के लिए जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ने एडेन मार्करम को कहा शुक्रिया
राजस्थान रॉयल्स नए कप्तान संजू सैमसन की लीडरशिप में खेलेगी
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल का ये सीजन बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। टीम इस सीजन नए कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में मैदान में उतरेगी। संजू सैमसन पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे। पिछले सीजन के खराब परफॉर्मेंस के बाद स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया गया था और इस सीजन के लिए सैमसन को कप्तान बनाया गया है। सैमसन इससे पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में केरल के लिए कप्तानी कर चुके हैं लेकिन आईपीएल में पहली बार लीडरशिप की भूमिका में नजर आएंगे।
रॉयल्स की टीम पिछले सीजन आखिरी पायदान पर रही थी। 14 में से केवल छह मुकाबलों में उन्हें जीत मिली थी। हालांकि प्लेऑफ की रेस से वो ज्यादा दूर नहीं थे। अगर कुछ मुकाबले और वो जीतते तो आसानी से अंतिम 4 में जगह बना लेते।
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव का बड़ा बयान, कहा जरुरत पड़ने पर मैं रन भी बनाउंगा