आकाश चोपड़ा ने बताया कि केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कौन-कौन से विदेशी प्लेयर खेलेंगे

Nitesh
इयोन मोर्गन और डेविड वॉर्नर
इयोन मोर्गन और डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2021 (IPL) का तीसरा मुकाबला दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। दोनों ही टीमें इस जबरदस्त मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि दोनों टीमों में कौन-कौन से विदेशी प्लेयर खेल सकते हैं।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने केकेआर और सनराइजर्स के विदेशी प्लेयर्स को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सनराइजर्स की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा केन विलियमसन, मोहम्मद नबी और राशिद खान तीन ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें वो प्लेइंग इलेवन में देखना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

दोनों टीमों के विदेशी प्लेयर्स को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

उन्होंने कहा "सनराइजर्स हैदराबाद के पास कई बेहतरीन विदेशी प्लेयर मौजूद हैं। किसे खिलाया जाए और किसे नहीं इसको लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि सभी खिलाड़ी जबरदस्त हैं। मेरे हिसाब से वॉर्नर, विलियमसन, नबी और राशिद इस मुकाबले में खेलेंगे।"

इसके बाद आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के चार विदेशी प्लेयर्स का चयन किया। कप्तान के तौर पर इयोन मोर्गन तो टीम में खेलेंगे ही। इसके अलावा उन्होंने पैट कमिंस और आंद्रे रसेल का चयन किया। आकाश चोपड़ा के मुताबिक चौथे विदेशी प्लेयर के लिए सुनील नारेन और शाकिब अल हसन के बीच मुकाबला हो सकता है।

उन्होंने कहा " केकेआर की टीम में मोर्गन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल विदेशी प्लेयर होंगे। वहीं चौथे विदेशी प्लेयर के तौर पर शाकिब और सुनील नारेन में से किसी एक का चयन काफी मुश्किल होगा।"

हालांकि अगर केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन के बयान को आधार मानें तो सुनील नारेन पहले मैच में खेल सकते हैं। मोर्गन ने कहा है कि नारेन सनराइजर्स के खिलाफ बेहतरीन तरीके से वापसी करेंगे।

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद एम एस धोनी पर हुई बड़ी कार्रवाई, बड़ी वजह आई सामने

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment