पूर्व खिलाड़ी ने चुने 2021 में भारतीय क्रिकेट के 3 सर्वश्रेष्‍ठ पल

आकाश चोपड़ा ने बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान को गले लगाने के लिए विराट कोहली की तारीफ की
आकाश चोपड़ा ने बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान को गले लगाने के लिए विराट कोहली की तारीफ की

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने 2021 में भारतीय क्रिकेट (India Cricket team) के तीन सर्वश्रेष्‍ठ पल का चयन किया है। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिये इन पलों को शेयर किया है।

भारतीय टीम का टेस्‍ट क्रिकेट में शानदार साल रहा है। हालांकि, विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली शिकस्‍त उसका लो प्‍वाइंट रहा। भले ही सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्‍छा रहा, लेकिन टी20 वर्ल्‍ड कप के नॉकआउट में नहीं पहुंच पाने से उसे बहुत निराशा हुई।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि वो उलटे क्रम में पलों को बताएंगे। सबसे पहले आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में भारत की पाकिस्‍तान के हाथों हार को साल के डिफाइनिंग पलों में से एक करार दिया है।

उन्‍होंने कहा, 'आप कह सकते हैं कि यह हल्‍का भावभीनी है या फिर इसमें अच्‍छा क्‍या है। न अच्‍छा या खराब, लेकिन इससे भारतीय क्रिकेट को समझाया जा सकता है। याद है विश्‍व कप का मैच जो हम पाकिस्‍तान से हारे। भारतीय टीम बुरी तरह हारी और पाकिस्‍तान ने 10 विकेट से मैच जीता।'

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि विराट कोहली और पाकिस्‍तानी ओपनर्स बाबर आजम व मोहम्‍मद रिजवान के बीच की केमिस्‍ट्री को काफी तारीफ मिली।

उन्‍होंने विस्‍तृत में बताया, 'मगर मैच के बाद, अगर आप बाहर की आवाज को छोड़े तो दिमाग में जो पिक्‍चर सामने आती है वो है बाबर आजम और रिजवान का कोहली को गले लगाना। इस गले लगने ने हमें बहुत कुछ चीजें कहीं। कोहली और भारतीय टीम का हमसे ज्‍यादा दिल टूटा होगा, लेकिन कोहली ने जो किया, वो शानदार था।'

youtube-cover

आकाश चोपड़ा ने लॉर्ड्स में भारत की इंग्‍लैंड पर 151 रन की जीत को 2021 का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ पल बताया। उन्‍होंने कहा, 'मेरा दूसरा पल है लॉर्ड्स। भारतीय टीम ने पहली पारी में शनदार खेला। राहुल ने शतक जमाया और रोहित शर्मा ने अच्‍छी पारी खेली। दूसरे दिन की सुबह बल्‍लेबाजी ढही और जो रूट ने एक और शतक जमाया, वो भी 180 रन। इंग्‍लैंड ने पहली पारी में बढ़त बनाई।'

पूर्व भारतीय ओपनर ने प्रकाश डाला कि विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने टेस्‍ट के दौरान कई बार पिछड़ने के बाद भी जोरदार वापसी की।

चोपड़ा ने कहा, 'दूसरी पारी में भारतीय टीम एक समय 55/3 के स्‍कोर पर संघर्ष कर रही थी। अजिंक्‍य रहाणे और चेतेश्‍वर पुजारा अपनी जगह बचाने को खेल रहे थे। उनकी एक बड़ी साझेदारी हुई, लेकिन फिर भारत का स्‍कोर 209/8 हो गया। तब जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी के बीच शानदार साझेदारी हुई। इसके बाद इंग्‍लैंड की टीम 51 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई।'

लॉर्ड्स में जीत की मदद से पटौदी ट्रॉफी में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली थी। हेडिंग्‍ले में उसे शिकस्‍त मिली, लेकिन फिर ओवल में वापसी करके भारत ने 2-1 की बढ़त बनाई। पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अगले साल खेला जाएगा।

आकाश चोपड़ा के लिए 2021 में भारतीय टीम का सर्वश्रेष्‍ठ पल

आकाश चोपड़ा ने गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत को 2021 का सबसे खास पल बताया है। उन्‍होंने कहा, 'नंबर-1 पर गाबा की जीत। हमारी गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्‍मद सिराज, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर थे। उस मैच में भारत के बेहतर प्रदर्शन करने का क्‍या चांस था? ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके 369 रन बनाए।'

आकाश चोपड़ा ने टेस्‍ट के आखिरी दिन शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा और ऋषभ पंत की बेहतरीन पारियों की तारीफ की। चोपड़ा ने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए। आखिरी दिन आपने रोहित शर्मा को जल्‍दी गंवा दिया। मगर इसके बाद काउंटर अटैक देखने को मिला। शुभमन गिल ने एक छोर से शॉट जमाए तो पुजारा दूसरे छोर पर डटे रहे। मगर जब वो आउट हुए तो मुकाबला बीच में अटका हुआ था। फिर ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। यह शानदार जीत रही।'

चोपड़ा ने कहा कि सेंचुरियन टेस्‍ट में भारत की 113 रन की जीत 2021 में भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्‍ठ पलों का हिस्‍सा होनी चाहिए थी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications