साल 2024 के 5 बेस्ट T20I बल्लेबाजों के सामने आए नाम, भारतीय दिग्गज को मिली पहले स्थान पर जगह

Neeraj
India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty
India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty

Aakash Chopra picks top 5 T20I batters of 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने साल 2024 के पांच बेस्ट टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाज चुने हैं। इसमें उन्होंने भारत और इंग्लैंड से दो-दो तो वहीं ऑस्ट्रेलिया से एक बल्लेबाज को जगह दी है। चोपड़ा ने बताया है कि उन्होंने बल्लेबाज चुनने के लिए कम से कम 10 पारियां खेलने को बेंचमार्क रखा है। मजबूत टीमों के खिलाफ खेली गई अहम पारियों को भी अहमियत दी गई है। अपने यूट्यूब वीडियो में चोपड़ा ने रोहित शर्मा को साल का बेस्ट टी-20 बल्लेबाज बताया है।

चोपड़ा ने कहा, “हम करमा पर भरोसा करते हैं, हम शर्मा पर भरोसा करते हैं, रोहित शर्मा। उन्होंने 11 पारियों में 42 की औसत और 160 की स्ट्राइक-रेट से 378 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। विश्व कप में कठिन परिस्थितियों में उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। वह 2024 के लिए मेरे नंबर एक टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाज हैं।”

youtube-cover

चोपड़ा ने दूसरे नंबर पर फिल साल्ट और तीन नंबर पर संजू सैमसन को चुना है। साल्ट ने 17 मैचों में 39 की औसत और 164 की स्ट्राइक-रेट से 467 रन बनाए। साल्ट ने 25 छक्के और 44 चौके लगाए। सैमसन ने तीन शतक लगाए जिसमें से दो तो लगातार आए। उन्होंने केवल 13 मैचों में 43 की औसत और 180 की स्ट्राइक-रेट से 436 रन बनाए।

आकाश चोपड़ा ने ट्रेविस हेड को भी दी जगह

चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज के रूप में केवल ट्रेविस हेड को जगह दी है। उन्होंने कहा, “चौथे नंबर पर हमारे लिए सिरदर्द बन चुके ट्रेविस हेड हैं। उन्होंने 15 मैचों में 38 की औसत और 178 के स्ट्राइक-रेट से 539 रन बनाए हैं। केवल हम ही नहीं मारे जाते, बल्कि औरों की भी पिटाई होती है।”

पांचवें नंबर पर चोपड़ा ने इंग्लैंड के जोस बटलर को चुना है जिन्होंने 13 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 462 रन बनाए। 84 के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने अपने रन 42 की औसत और 164 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं। चोपड़ा ने ये भी स्वीकार किया है कि रीजा हेंड्रिक्स, इब्राहिम जादरान और पथुम निसंका को भी उनके दमदार प्रदर्शन के लिए सराहना मिलनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications