आईपीएल 2021 (IPL) का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने नए कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में मैदान में उतरेगी। इस मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमों में कई बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। कह सकते हैं कि दोनों टीमों की स्ट्रेंथ उनकी बल्लेबाजी है। पंजाब किंग्स के पास के एल राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल और डेविड मलान जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास बेन स्टोक्स, जोस बटलर, संजू सैमसन और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें: जब राहुल द्रविड़ ने गुस्से में एम एस धोनी को लगाई थी डांट, वीरेंदर सहवाग का बड़ा खुलासा
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी इस बार संजू सैमसन करेंगे और वो चाहेंगे कि सीजन का आगाज जीत के साथ करें। वहीं दूसरी तरफ के एल राहुल ने पिछले सीजन कप्तान के तौर पर बेहतरीन बल्लेबाजी की थी लेकिन टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए थे। इस सीजन वो चाहेंगे कि टाइटल अपने नाम करें। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों की जो प्लेइंग इलेवन चुनी है वो इस प्रकार है
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
के एल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, सरफराज अहमद/शाहरुख खान, मोइसिस हेनरिक्स, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्वनोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, क्रिस मॉरिस और जयदेव उनादकट।
ये भी पढ़ें: इयोन मोर्गन ने हरभजन सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया पहले ओवर के बाद गेंदबाजी क्यों नहीं की