आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का आगाज होने वाला है और उससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की इस प्लेइंग इलेवन में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और लोकी फर्ग्युसन जैसे प्लेयर्स को टीम में शामिल किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो बल्लेबाजी हमेशा से उनकी काफी मजबूत रही है। उनके पास अभी तक कई सारे दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं और इस सीजन भी आरसीबी के पास कई जबरदस्त बैटर मौजूद हैं। इसके अलावा उनके पास अच्छी गेंदबाजी भी है।
आकाश चोपड़ा ने ओपनर के तौर पर कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली का चयन किया है। इन दोनों की जोड़ी ओपनर के तौर पर काफी सफल रही है। वहीं तीसरे नंबर पर उन्होंने कैमरन ग्रीन को चुना है, जिन्हें आरसीबी ने ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस से हासिल किया था। इसके बाद आकाश चोपड़ा ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार और उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल का चयन किया है। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक और अनुज रावत में से किसी एक के चयन की बात कही है।
गेंदबाजी में आकाश चोपड़ा ने एकमात्र स्पिनर के तौर पर सिर्फ कर्ण शर्मा का चयन किया है। जबकि तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्युसन और आकाश दीप को सेलेक्ट किया है। वहीं उन्होंने एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी मनोज भांडगे को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। इसके अलावा विजयकुमार व्यस्क को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया है। वहीं आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा है कि अगर टीम को बल्लेबाजी में इम्पैक्ट प्लेयर चाहिए तो फिर वो अनुज रावत का प्रयोग कर सकते हैं।
IPL 2024 के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई RCB की प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनोज भांडगे, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्युसन और आकाश दीप।