भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और श्रीलंका दौरे पर चल रही एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच का अनुमान लगाकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा का विश्वास है कि टीम इंडिया दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को हराकर सीरीज को यही खत्म कर देगी और 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी। एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मैच बस औपचारिकता भर रह जायेगा। पहले वनडे मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में। भारतीय टीम ने आसानी के साथ 7 विकेट जीत हासिल की थी।
शिखर धवन बनायेंगे सीरीज में सबसे ज्यादा रन
आकाश चोपड़ा ने इस सन्दर्भ में कहा कि भारत यह मुकाबला जीत जाएगा और सीरीज को यही खत्म कर देगा। साथ ही 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल करेगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला केवल औपचारिकता भर रह जायेगा। आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान शिखर धवन को लेकर भी भविष्यवाणी करते हुए कह कि शिखर धवन फिर से 50 से ज्यादा रन बनायेंगे। वह बहुत ही चतुर खिलाड़ी हैं और 6 हजार रन वनडे क्रिकेट में आसानी से नहीं बनायें जाते। वह इस सीरीज के सभी मैचों में रन बनायेंगे और मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी अपने नाम कर सकते हैं। दूसरे छोर से बल्लेबाज चाहे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता रहे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। शिखर धवन ने पहले मुकाबले में 95 गेंदों पर 86 रन बनायें थे जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था।
'Kul-Cha' की जोड़ी करेगी कमाल, 3 या उससे अधिक विकेट लेगी
आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को लेकर भी बड़ी बात कही और उम्मीद जताई कि कुल-चा की जोड़ी 3 या उससे ज्यादा विकेट मैच में अपने नाम करें। टीम को उन्हें पूरे 20 ओवर देने चाहिए। वह स्पिन के जाल में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को फंसायेंगे, क्योंकि उनके पास स्पिन गेंदबाजी की काबिलियत है। आप इन गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से सिंगल नहीं ले सकते और न ही हिट कर सकते हो। क्योंकि यदि आप ऐसा करेंगे तो विकेट गिरने के चांस ज्यादा हो जायेंगे। पहले मुकाबले में कुलदीप यादव ने 2 और चहल ने 1 विकेट झटका था।