बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट में वापसी से विराट कोहली काफी खुश हुए होंगे...पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट में वापस आ गए हैं
बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट में वापस आ गए हैं

इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने संन्यास से वापस आकर वनडे क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। अब वो इंग्लैंड की तरफ से वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स के वनडे में वापसी से विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खुश हुए होंगे।

दरअसल बेन स्टोक्स ने वर्कलोड की वजह से पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। संन्यास का ऐलान करते हुए स्टोक्स ने कहा था कि वह वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे थे और इसी वजह से उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। इंग्लैंड ने जब पहली बार वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था तो उसमें बेन स्टोक्स ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। बेन स्टोक्स ने फाइनल समेत कई मैचों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली थीं।

बेन स्टोक्स को विराट कोहली काफी ज्यादा पसंद करते हैं - आकाश चोपड़ा

बेन स्टोक्स ने अब एक बार फिर वनडे क्रिकेट में वापसी की है और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उनका चयन इंग्लैंड टीम में किया गया है। वहीं आकाश चोपड़ा का मानना है कि स्टोक्स की वापसी से विराट कोहली काफी खुश हुए होंगे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर बेन स्टोक्स वापस आ रहे हैं तो सबसे पहली चीज ये है कि विराट कोहली काफी खुश हुए होंगे क्योंकि वो उनको काफी पसंद करते हैं। कोहली ने कहा था कि दबाव में बेन स्टोक्स जितना बेहतर कोई नहीं खेलता है।

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स इस वक्त दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उनकी सबसे खास बात ये है कि गेंदबाजी, फील्डिंग और बैटिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में वो मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now