आईपीएल 2024 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरसीबी की बल्लेबाजी को उनका सबसे मजबूत पक्ष बताया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक आरसीबी (RCB) के टॉप-5 और 6 बल्लेबाज उतने मजबूत हैं, जितने होने चाहिए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो बल्लेबाजी हमेशा से उनकी काफी मजबूत रही है। उनके पास अभी तक कई सारे दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं और इस सीजन भी आरसीबी के पास कई जबरदस्त बैटर मौजूद हैं।
आरसीबी के पास कई सारे जबरदस्त बल्लेबाज हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक आरसीबी की बल्लेबाजी काफी ज्यादा शानदार है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
आरसीबी के पास फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली हैं। इसके बाद कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज हैं। ये पांचों ही बल्लेबाज काफी बेहतरीन हैं। आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि रजत पाटीदार फॉर्म में नहीं हैं। चिन्नास्वामी के मैदान में हर कोई फॉर्म में आ जाता है। इस टीम के पास बैकअप के रूप में विल जैक्स भी हैं। इसलिए आरसीबी के पास काफी सारे ऑप्शन हैं। टॉप-5 और 6 के बल्लेबाज उतने ही बेहतरीन हैं, जितने हो सकते हैं। डू प्लेसी और विराट कोहली ने पिछले सीजन काफी रन बनाए थे और मैक्सवेल भी अब निरंतरता के साथ परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं कैमरन ग्रीन भी शानदार बल्लेबाजी करते हैं। इसी वजह से आरसीबी की बैटिंग काफी बेहतरीन है।
IPL 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा स्क्वाड
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान।
Edited by सावन गुप्ता