IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की पेस बैटरी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मजेदार बयान दिया

मुंबई इंडियंस ने पहले ही जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को रिटेन किया था
मुंबई इंडियंस ने पहले ही जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को रिटेन किया था

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए शुक्रवार को कोच्चि में खिलाड़‍ियों की नीलामी संपन्‍न हुई। पूर्व भारतीय (India Cricket team) क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाजों में एक समानता खोज निकाली और उस पर मजेदार बयान दिया। मुंबई ने रिटेंशन, ट्रेड और नीलामी के जरिये अपना स्‍क्‍वाड पूरा कर लिया है।

पांच बार की आईपीएल चैंपियन ने पहले ही जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को रिटेन किया था। फिर ट्रेड के जरिये मुंबई इंडियंस ने जेसन बेहरनडोर्फ और झाई रिचर्डसन को खरीदा। चोपड़ा ने मजेदार अंदाज में कहा कि मुंबई ने उन तेज गेंदबाजों का चयन किया, जिनके नाम की शुरूआत जे अक्षर से हुई।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'जियो भी जे से शुरू होता है और झाय, जोफ्रा, जेसन व जसप्रीत, हमें एहसास होता है कि अगर आपके नाम की शुरूआत जे से होती है और आप तेज गेंद डाल सकते हैं, तो शायद मुंबई इंडियंस आप पर ध्‍यान दे।'

आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्‍तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डेवाल्‍ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडोर्फ, आकाश मधवाल, कैमरन ग्रीन, झाय रिचर्डसन, पियूष चावला, डुआन यानसेन, विष्‍णु विनोद, शम्‍स मुलानी, नेहल वाधेरा और राघव गोयल।

आकाश चोपड़ा ने इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन की तारीफ की, जो आईपीएल 2023 नीलामी में अपनी सोच की प्रक्रिया पर एकदम स्‍पष्‍ट थी। हैदराबाद ने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण को रिटेन किया और मयंक अग्रवाल व हैरी ब्रूक को खरीदकर बल्‍लेबाजी क्रम को मजबूत किया।

एसआरएच ने आदिल राशिद को खरीदकर अपना स्पिन आक्रमण भी मजबूत किया। इस पर चोपड़ा ने कहा, 'मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर, हैरी ब्रूक निचले क्रम के बल्‍लेबाज और फिर हेनरिक क्‍लासेन, शाबाश एसआरएच। ब्रूक ने पाकिस्‍तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद की पिच उन्‍हें रास आएगी। उन्‍होंने आदिल राशिद और मयंक मार्कंडे को खरीदकर अपना स्पिन विभाग भी मजबूत किया।'

आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड : हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्‍लासेन, विव्रान्त शर्मा, आदिल राशिद, मयंक डागर, अकील हुसैन, मयंक मार्कंडे, उपेंद्र सिंह यादव, समर्थ व्‍यारस, सनवीर सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, अब्‍दुल समद, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, ग्‍लेन फिलिप्‍स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, भुवनेश्‍वर कुमार, टी नटराजन, कार्तिक त्‍यागी और उमरान मलिक।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now