Aakash Chopra Fake Commentary Video: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रन से हराकर रॉयल चैंलेजर्स बेंग्लुरु (RCB) पॉइट्स टेबल में पहले स्थान पर विराजमान है। चेन्नई सुपर किंग्स की खराब बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। आरसीबी के गेंदबाजों के सामने चेन्नई के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इस बीच एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सीएसके की बल्लेबाजी के दौरान एमएस धोनी की एंट्री पर आकाश चोपड़ा तंज कस रहे हैं।
वीडियो के अनुसार
"आकाश चोपड़ा कह रहे हैं कि आखिरकार छक्का भी आ गया। यह बहुत लेट आया है और शायद अब यह काफी नहीं है क्योंकि दिल्ली अब बहुत दूर है।"
अब आकाश चोपड़ा ने अपने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि यह वीडियो फेक है। जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आए तो सीएसके का स्कोर 99 रन पर सात विकेट था और इस दौरान 4.4 ओवर में उन्हें जीत के लिए 98 रन जी जरूरत थी। आकाश चोपड़ा ने पोस्ट करते हुए लिखा ,
"छक्का मारने की कमेंट्री को एंट्री के विजूअल (वीडियो) पर चिपका दो…व्यू/एंगेजमेंट बढ़ा लो। भगवान तुम्हारा भला करे, कुशाग्र।"
अगर मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल त्रिपाठी और रचिन रविंद्र की जोड़ी चेन्नई को अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब साबित हुई। कप्तान रुतुराज 0 पर पवेलियन लौट गए। सिर्फ रचिन रविंद्र ने 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। धोनी 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन यह काफी नहीं था। सीएसके ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में सीएसके को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने 17 साल बाद सीएसके को उनके घर में दूसरी बार मात दी। अब सीएसके को इस सीजन में वापसी करने के लिए आरआर के खिलाफ मैच में करो या मरो की स्थिति होगी।