किंग्स इलेवन पंजाब के पास जितने पैसे बचे हैं उससे वो एक नई टीम बना सकते हैं - आकाश चोपड़ा

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से रिलीज किए गए खिलाड़ियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इतने प्लेयर्स को रिलीज करने के पास अब पंजाब के पास ऑक्शन के लिए काफी सारे पैसे बच गए हैं और इससे वो एक नई टीम तैयार कर सकते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और नौ प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉट्रेल, कृष्णप्पा गौतम और करुण नायर जैसे प्लेयर्स को पंजाब की फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें: 2 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी

आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब को लेकर दी प्रतिक्रिया

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉट्रेल, करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम और मुजीब उर रहमान को रिलीज कर दिया है। जब आप इतने सारे प्लेयर्स को रिलीज कर देते हैं तो फिर आपके पास लगभग 20 करोड़ बच जाते हैं। जितने पैसे इस वक्त उनके पास हैं इससे वो एक नई टीम बना सकते हैं।

हम आपको बताते हैं कि किंग्स इलेवन पंजाब ने कुल मिलाकर किन-किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

किंग्स इलेवन पंजाब से रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है

ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कोट्रेल, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशम, हार्ड्स विल्जोइन, करुण नायर।

किंग्स इलेवन पंजाब ने जितने भी प्लेयर्स को रिलीज किया है उनमें से मुजीब उर रहमान को लेकर सबने काफी हैरानी जताई है। आकाश चोपड़ा के अलावा गौतम गंभीर ने भी कहा है कि मुजीब को नहीं रिलीज करना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: 2 भारतीय खिलाड़ी जिनका इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चयन हैरान करता है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता